कोलकाताः पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले भाजपा के एक और नेता की हत्या कर शव को टांगने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है।
घटना दिनहटा की है। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसकी पहचान अमित सरकार के तौर पर हुई है जो दिनहटा में भाजपा के मंडल प्रेसिडेंट थे। अधेड़ उम्र के अमित का शव बुधवार को फंदे से झूलता पाया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे मारकर टांग दिया। पार्टी की तरफ से पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-संजय सिंह ने जताया पूरा भरोसा, राज्यसभा में नहीं पास होगा जीएनसीटीडी संशोधन
अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा है कि पहले चरण के मतदान से ठीक 72 घंटे पहले भाजपा के एक नेता को मारकर टांग दिया गया। अभी तक बंगाल में 130 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। बंगाल के लोगों को यह फैसला करना है खून की प्यासी सरकार को उखाड़ फेंकना है या नहीं।