कुरैशी के बयान पर भड़की BJP, कमलनाथ और दिग्विजय को घेरा

22

BJP

भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के आ रहे तीखे बयान सियासी मुद्दा बनते जा रहे हैं। पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरेशी ने गंगा-जमुना की जय बोलने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है। पूर्व राज्यपाल के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है, बीजेपी (BJP) कांग्रेस पर हमलावर है। राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर विदिशा जिले के लटेरी में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी भी पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के नरम हिंदुत्व पर निशाना साधा। क़ुरैशी ने यहां तक ​​कहा कि आजकल कांग्रेस के लोग जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं, उन्हें ऐसा कहने में शर्म नहीं आती, अगर पार्टी मुझे निकाल भी दे तो डूब मरने वाली बात है।

ये भी पढ़ें..UP cabinet: मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना सहित इन 23 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मुसलमान किसी का गुलाम नहीं

आजकल हालात ऐसे हैं कि जवाहरलाल नेहरू के उत्तराधिकारी कांग्रेस के लोग धार्मिक यात्राएं निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मूर्तियां बैठी हैं। पूर्व राज्यपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि आज भूख और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई है, मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है।

पूर्व गवर्नर के इस बयान पर BJP प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा- ये हैं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व गवर्नर क़ुरैशी। विदिशा जिले के लटेरी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस की नीतियों पर भाई का बयान सुनिए। इसीलिए कांग्रेस के लोगों को चुनावी हिंदू कहा जाता है। बंटवारे और भ्रष्टाचार का कोई नाथ हो तो सुनो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)