Jammu Kashmir Election: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की छठी लिस्ट, इन मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट

36
haryana-assembly-elections-2024-bjp

Jammu Kashmir Election 2024 , नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी छठी लिस्ट ( BJP Releases 6th Candidates List) जारी कर दी। पार्टी ने सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस छठी लिस्ट में भाजपा ने 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है।

भाजपा ने इन मुस्लिम उम्मीदवारों पर खेला दांव

भाजपा ने उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया और मढ़ से सुरिंदर भगत को मैदान में उतारा है। भाजपा ने हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, करनाह से मोहम्मद इदरीस करनाह, सोनावारी से अब्दुल राशिद खान, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान और बांदीपुरा से नसीर अहमद लोन को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया, बिश्नाह से राजीव भगत, कठुआ से डॉ भारत भूषण, बाहु से विक्रम रंधावा, मढ़ से सुरिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है।

BJP ने जम्मू-कश्मीर के लिए खोला वादों का पिटारा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। उन्होंने कहा था कि अगर घाटी में हमारी सरकार बनती है तो घर की सभी वरिष्ठ महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि ‘माँ सम्मान योजना’ के तहत दी जाएगी। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Haryana Elections: गठबंधन की अटकलों के बीच ‘AAP’ में उठे बगावत के सुर, कांग्रेस पर लगे गंभीर आरोप

इसके साथ ही किसी की पढ़ाई में पैसे की कमी बाधा न बने, इसके लिए हम सभी छात्राओं को तीन हजार रुपये प्रति वर्ष देंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनती है तो बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन के तौर पर तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। अभी घाटी में सभी बुजुर्ग महिलाओं को सिर्फ एक हजार रुपये पेंशन मिलती है।

इसके अलावा अमित शाह ने किसानों को तोहफा देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर घाटी में भाजपा की सरकार बनती है तो ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत सालाना 6 हजार की जगह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने साफ कहा था कि एक बात हम सभी को समझनी चाहिए कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है, इसका वर्तमान से कोई लेना-देना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होंगे मतदान

90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर, तीसरे और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 47 सीटें कश्मीर में और 43 सीटें जम्मू क्षेत्र में हैं। परिसीमन से पहले यानी 2014 के चुनाव तक 87 सीटें हुआ करती थीं, जिनमें से 37 सीटें जम्मू में और 46 सीटें कश्मीर में थीं। चार सीटें लद्दाख में भी थीं। राज्य के दर्जे में बदलाव के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसके बाद जो परिसीमन हुआ है, उसमें जम्मू में छह और कश्मीर में एक सीट बढ़ गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)