Home फीचर्ड तृणमूल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, सरकार पर लगाए ये गंभीर...

तृणमूल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

Election Commission of India. Nov 1, 2019. (File Photo: Amlan Paliwal/IANS)

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है। तृणमूल कांग्रेस और मुख्य प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच भाजपा ने पार्टी उम्मीदवारों के पोस्टर बैनर फाड़ देने की शिकायत लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

भाजपा ने आयोग से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि 120 नंबर वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार उज्जवल बड़ाल के पूरे क्षेत्र में उनके 50 से अधिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सरेआम फाड़ दिए हैं। भाजपा के उम्मीदवार उज्जवल बड़ाल के अनुसार इस मामले में थाने में लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब चुनाव आयोग के पास भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ेंः-विधानमंडल के दोनों सदनों में सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित

उन्होंने दावा किया कि पार्टी के झंडे भी रात के अंधेरे में फाड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझ चुकी है कि वह सीधी लड़ाई में जीत नहीं सकती, इसलिए ऐसे रास्ते अख्तियार कर रही है। इसके अलावा भाजपा ने बेहला थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स आदि फाड़ने के आरोप लगाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version