पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर खड़े किए सवाल, दी ये चेतावनी

27

हुगली: हुगली जिले के श्रीरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला कार्यालय में रविवार को भाजपा ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर राज्य की ममता सरकार पर सवाल खड़े किए। श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष श्यामल बोस ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रही थी और राज्य में जगह-जगह डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन का नाटक तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया जा रहा था। अब जब केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर से एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती करते हुए डीजल की कीमत पांच रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत दस रुपये प्रति लीटर देशभर में कम कर दी है। ऐसे समय में डीजल और पेट्रोल की कीमतों को पश्चिम बंगाल में कम करने के लिए यहां की राज्य सरकार ने अब तक कुछ भी नहीं किया है।

श्यामल बोस ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से सीख लेते हुए बंगाल में डीजल और पेट्रोल पर वैट में कटौती कर लोगों को राहत पहुंचाए। यदि राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है तो भाजपा आंदोलन कर सरकार को इस राज्य में डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम करने के लिए बाध्य करेगी।

यह भी पढ़ेंः-जल्द खत्म होगी इंतजार की घड़ियां, 10 नवंबर को सीएम योगी…

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर लोगों को एक बड़ा तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती कर दी थी। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों ने भी डीजल और पेट्रोल पर वैट में भारी कटौती कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया। लेकिन डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार मुखर हो रही तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने अपनी सरकार वाले राज्य में लोगों को राहत देने के लिए अब तक कुछ भी नहीं किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)