बीजेपी अध्यक्ष ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- इनके खून में अंग्रेजों के जींस, जिहादियों…

23

state-president-of-bjp-said-government-is-working

 

भोपालः इजराइल पर आतंकियों के बर्बर हमले से देश के लोग सदमे में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर दुख जताया है और संकट की इस घड़ी में इजराइल के साथ एकजुटता जताई है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही कांग्रेस इस मामले में देश के आधिकारिक रुख से हट रही है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने आतंकियों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया है। कांग्रेस का यह रवैया कोई नया नहीं है, आतंकवादियों, नक्सलवादियों और जिहादियों को समर्थन देने में कांग्रेस का हमेशा हाथ रहा है।

यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये की कड़ी निंदा की और कहा कि आने वाले चुनाव में जनता ही कांग्रेस की इस समस्या का समाधान करेगी।

कांग्रेस हमेशा देश के विरोधियों के साथ खड़ी रही

शर्मा ने कहा कि देश विरोधियों और आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति कांग्रेस की पुरानी आदत है। कांग्रेस उन लोगों के प्रति प्रेम जताती रही है जो देश के लिए खतरनाक हैं, जो देश पर हमला करते हैं। कांग्रेस के लोग वैश्विक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हैं, जबकि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को हाफिज साहब कहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के लिए सोनिया गांधी लगातार आंसू बहाती रहीं, वहीं मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह उस मुठभेड़ को फर्जी बताते रहे। कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस के लोगों ने सिमी का समर्थन किया, पीएफआई का समर्थन किया। मुंबई हमले में अनगिनत बेगुनाहों की जान लेने वाले आतंकी कसाब के प्रति कांग्रेस का नरम रुख किसी से छिपा नहीं है।

शर्मा ने कहा कि भारत माता के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों को राहुल गांधी ने गले लगाया और कांग्रेस में पद दिए। कांग्रेस वह पार्टी है जो कुख्यात आतंकवादी यासीन मलिक के स्वागत में दिल्ली में लाल कालीन बिछाती रही है और जाकिर नाइक से चंदा लेती रही है। मिस्टर बंटाधार देश को हिंदू आतंकवाद से खतरा बताते हैं और जाकिर नाइक को शांति का दूत बताते हैं। शर्मा ने कहा कि हिंदुओं और हिंदू संस्कृति के मूल्यों का विरोध कांग्रेस की आदत रही है।

कांग्रेस के खून में आज भी अंग्रेजों के जीन जीवित

शर्मा ने कहा कि विदेश में जाकर भारत माता का अपमान करने वाले राहुल गांधी आज शहडोल की सभा में हमारे आदिवासी भाइयों, वनवासियों और आदिवासी भाइयों को अलग-अलग बता रहे हैं। वे कहते हैं, वे इस धरती पर पैदा नहीं हुए हैं, वे बाहर से आये हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह सोच दर्शाती है कि कांग्रेस के खून में अभी भी अंग्रेजों के जीन जीवित हैं, यही कारण है कि कांग्रेस आज भी फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शहडोल की नुक्कड़ सभा में किसी भी आदिवासी क्रांतिकारी का जिक्र करना उचित नहीं समझा, जिसने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हो। उन्होंने आदिवासी भाइयों के उत्थान की कोई बात नहीं की, सिर्फ फूट डालने की कोशिश करते रहे। हमें अपने आदिवासी भाइयों के बीच फूट डालने की कोशिशों में लगे रहना चाहिए और यही कांग्रेस का मूल चरित्र है।’

यह भी पढ़ेंः-29 साल बाद गिरफ्तार हुए हत्यारे, सिर्फ 3 हजार रुपये के लिए ली थी 5 लोगों की जान

शर्मा ने कहा कि हमारे आदिवासी भाइयों की बात करते समय राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए कि देश में अलग आदिवासी मंत्रालय बनाने का काम स्व. अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने ये किया। वहीं आदिवासी भाइयों को सशक्त और खुशहाल बनाने के लिए पेसा कानून लागू करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)