प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर भाजपा अध्यक्ष ने CM योगी के साथ लिया चाय का आनंद

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में वोट बैंक मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में श्री नड्डा उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। श्री नड्डा अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। श्री नड्डा ने सीएम योगी के साथ बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और विधिवत पूजा अर्चना की। बाबा के दरबार से निकलने के बाद श्री नड्डा सीएम योगी के साथ बनारसी अंदाज में चाय की चुस्कियां लीं।

उन्होंने रास्ते में रूककर बटुक सरदार की चाय की दुकान पर चाय पी। उन्होंने दुकानदार की काफी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि चाय बहुत ही अच्छी बनी है। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाते हुए उनका अभिवादन भी कर रहे थे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से हेलिकाॅप्टर से गाजीपुर पहुंचे। गाजीपुर में श्री नड्डा पौहारी बाबा आश्रम में दर्षन करने के बाद वहां बूथ समिति की बैठक में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें..किसानों के पास धान बेचने का आखिरी मौका, सात दिन तक...

इसके बाद वह सीएम योगी आदित्यनाथ के बंसी बाजार स्थित नंद रेसीडेंसी में पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे और उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद वह आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वह लोकसभा संचालन समिति और जिला पदाधिकारियों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद श्री नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल की 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ सीट भी भाजपा के खाते में आ गयी। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ सीट के लिए भाजपा को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)