रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारियां चल रही हैं और इसी क्रम में परिवर्तन यात्रा (BJP parivartan yatra) निकालने जा रही है। यह यात्रा 12 और 16 सितंबर को दंतेवाड़ा और जशपुर शहर से शुरू होगी। बताया गया है कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से और 16 सितंबर को जशपुर नगर से शुरू होगी।
दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली पहली यात्रा (BJP parivartan yatra) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करके हरी झंडी दिखाएंगे और जशपुर नगर से शुरू होने वाली दूसरी यात्रा को कोरवा व आदिवासियों की आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ कल, कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
समापन समारोह में शामिल होंगे PM नरेंद्र मोदी
यात्रा (BJP parivartan yatra) के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पहली यात्रा का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव करेंगे और दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किमी की दूरी तय करेंगी।
39 जनसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और दो रोड शो
परिवर्तन यात्रा (BJP parivartan yatra) दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 1728 किलोमीटर की दूरी 16 दिनों में तय कर तीन संभागों के 21 जिलों में पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 45 सार्वजनिक बैठकें, 32 स्वागत बैठकें और 5 रोड शो होंगे। दूसरी यात्रा 12 दिनों में 1,261 किमी की दूरी तय कर 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी। इस दौरान 39 जनसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और दो रोड शो होंगे। दोनों यात्राएं बिलासपुर में समाप्त होंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)