Home मध्य प्रदेश विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर...

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन

BJP Medical Cell

भोपाल : विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को पूरे प्रदेश में नि:शुल्क जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आकर हजारों लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया और डॉक्टरों से सलाह लेकर दवाइयां भी लीं।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख ने कहा कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में निःशुल्क रक्तचाप जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किये गये. विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों आदि पर आयोजित इन शिविरों का हजारों लोगों ने लाभ उठाया। शिविरों में उपस्थित चिकित्सकों, नर्सों, मेडिकल छात्रों और पार्टी के स्वयंसेवकों ने जांच की और इन लोगों को सलाह दी और उच्च रक्तचाप से बचने के लिए जीवन शैली में बदलाव के बारे में सलाह भी दी। साथ ही उन्हें शिविरों में उपलब्ध दवाइयां भी उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें-Singham Again: रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में लगा सितारों का जमावड़ा, देखें पूरी स्टारकास्ट

राजधानी में 50 से ज्यादा जगहों पर कैंप लगे

बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित राजधानी भोपाल में 50 से अधिक स्थानों पर निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ. अभिजीत देशमुख ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी के सहयोग से हनुमान मंदिर, टीटी नगर भोपाल, अन्नपूर्णा मंदिर, नेहरू नगर सहित 50 स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच कर परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. रोहित श्रीवास्तव ने इन शिविरों की योजना एवं आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री का ब्लड प्रेशर नापा, साथ में रोपे पौधे

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री चौहान का ब्लड प्रेशर भी चेक किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version