BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 जुलाई को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन की करेंगे शुरुआत

19

JP-Nadda

जयपुर:  कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा की ओर से प्रदेशव्यापी “राजस्थान नहीं सहेगा” आंदोलन चलाया जाएगा। 16 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में चंदन वाटिका में बैठक के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस बैठक के दौरान जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहेंगे। इसके बाद सभी मंडलों और जिलों में यह आंदोलन शुरू किया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ‘राजस्थान बर्दाश्त नहीं करेगा’ आंदोलन गहलोत सरकार की लूट और झूठ के खिलाफ जनता की आवाज बनेगा. मुख्य कार्यक्रम 16 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आंदोलन से संबंधित ऑडियो, वीडियो और पोस्टर भी जारी किए जाएंगे. यह आंदोलन जयपुर से शुरू होकर संभाग और हर विधानसभा स्तर तक किया जाएगा, जिसके लिए अलग से वेबसाइट भी जारी की जाएगी. राज्य स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक आंदोलन से जुड़ी सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यह आंदोलन 1 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलेगा।

यह भी पढ़ें-अमित शाह से मिले अनुराग ठाकुर, बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश को त्वरित मदद के लिए जताया आभार

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि ‘राजस्थान नहीं सहेगा’ आंदोलन के दौरान 15 दिनों तक विधानसभा, चौपाल, ढाणी और वार्ड स्तर पर धरना, प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें हर विधानसभा में एफआईआर कैंप लगाए जाएंगे और गहलोत सरकार की विफलता पर हर गांव और ढाणी में हर घर में “फेल कार्ड” बांटे जाएंगे। प्रदेश में हर विधानसभा स्तर पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपी गई है.

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि आंदोलन की रूपरेखा के लिए प्रदेश स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल को शामिल किया गया है.