नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दूसरे यानी आखिरी दिन की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया। केंद्रीय कार्यालय विस्तार में शनिवार को दिनभर चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी और केंद्र के पदाधिकारी शामिल हुए।
केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर दिया जोर
बैठक के समापन पर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अधिकारियों को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। उनसे वोट प्रतिशत को दस फीसदी और बढ़ाने की दिशा में काम करने को भी कहा गया। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा कि हमारा ‘अंत्योदय’ का संकल्प विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन ला रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ‘विकसित भारत के निर्माण’ का लक्ष्य लेकर देश के गौरव को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ‘एक्स’ पर कहा कि वह नई दिल्ली में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा संगठन द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों और प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए की गई गतिविधियों की जानकारी साझा की गई।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के भव्य कार्यक्रम
सत्र के मुताबिक, 22 जनवरी यानी कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के भव्य कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसके लाइव प्रसारण के साथ-साथ आसपास के मंदिरों में दीप जलाने का कार्यक्रम भी आयोजित करने की बात कही गई। इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकें। साथ ही उन लोगों को भी इसमें शामिल करने को कहा गया है जो इस राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)