जयपुर: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ड़ाटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यशाला की बैठक को संबोधित किया, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के डाटा प्रबंधक, जिलों के संयोजक व सह-संयोजकों, आईटी संयोजकों ने भाग लिया।
चुघ ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल युग बनता जा रहा है, जो भी जितना ज्यादा खुद को डिजिटल करेगा, वही आगे रहेगा, क्योंकि दुनिया बदल रही है, पार्टी के अंदर ही हमें अपने आपको अपडेट करना है, कोविड के समय वर्चुअल माध्यम से भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा की। वर्तमान में भाजपा सभी दलों से एक कदम आगे चलते हुए अपने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के डाटा को डिजिटलाइज्ड करने का फैसला किया है, भाजपा ने इसके लिए राष्ट्रीय से मंडल स्तर तक डाटा प्रबंधन टीम गठित की है, प्रशिक्षण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
चुघ ने कहा कि, भाजपा ने अपडेशन के माध्यम से काम किये है, जिसकी शुरूआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने की। पार्टी की सभी गतिविधियां डिजिटल सिस्टम से भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोककल्याणकारी कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण किया जाएं सड़कों का निर्माणः…
चंद्रेशखर ने कहा कि, डाटा प्रबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जरूरत है, दिल्ली से आई हुई आईटी टीम ने प्रशिक्षण दिया और सभी जिला टीम आगे मंडल स्तर पर टीम गठित कर कार्य को आगे बढ़ाएंगे। कार्यशाला में भाजपा विधायक दल के सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग, डाटा प्रबंधन विभाग के संयोजक सोमकांत शर्मा, आईटी संयोजक अजीत मांडल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, सोशल मीडिया सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय, कमलेश टांक इत्यादि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)