भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणीः सांस्कृतिक रंगों से सरोबार हुआ एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

77

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी का एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर है। एक तरफ दक्षिण भारत के पारंपरिक ढोल नगाड़े की गूंज है, तो दूसरी तरफ पूर्वांचल भारत में मनाये जाने वाले छठ पर्व के मधुर गीत सुनायी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जब यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने छठ पर्व करने वाली महिलाओं का अभिवादन स्वीकार कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद वे कन्वेंशन हॉल में दाखिल हुये। यहां उनकी अगुवानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। कन्वेंशन हॉल के बाहर भारतीय संस्कृति की एकरूपता के दृश्य दिखायी दे रहे हैं। एनडीएमसी परिसर में विविध सांस्कृतिक रंग की झलक दिखाई दे रही है। एक तरफ पारंपरिक ढोल नगाड़े बज रहे हैं तो दूसरी तरफ महिलायें छठ पर्व के मधुर गीत गा रही हैं। यहां लगी प्रदर्शनी ‘सेवा ही समर्पण’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के भाव को अभिव्यक्त कर रही हैं।

‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। जबकि 100 करोड़ कोरोनारोधी टीकाकरण पर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। कुल मिलाकर पूरा दृश्य मोदी सरकार की उपलब्धियों को अभिव्यक्त कर रहा है। जब बैठक में भाग लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे तो उन्होंने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष नड्डा उनके साथ दिखे। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। बैठक में पार्टी के तमाम दिग्गज नेता एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एकत्र हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की शुरुआत की। ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इसके समापन सत्र को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-कांस्य पदक विजेता पहलवान संदीप की गोली मारकर हत्या

बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही है। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिन्हें लखनऊ से वर्चुअली भाग लेना था, लेकिन बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हैं। कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, सभी राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली नहीं बुलाया गया है। एनडीएमसी सम्मेलन केंद्र में केवल 124 वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे और भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, सभी भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष और राज्यों के अन्य वरिष्ठ नेता जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा हैं, वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। अपने-अपने राज्य मुख्यालय से बैठक में भाग लेंगे। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा था कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष मंथन सत्र शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)