Featured दिल्ली राजनीति

No Confidence Motion: अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा से पहले BJP सांसदों की बैठक, PM भी रहे मौजूद

No Confidence Motion-Bjp-meeting No Confidence Motion: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा होनी है। यह चर्चा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। इससे बीजेपी पर भी दबाव बनेगा। वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बीजेपी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

पीएम मोदी 10 अगस्त को देंगे जवाब 

इसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। माना जा रहा है कि मौजूदा सत्र के साथ-साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए यह बैठक अहम है। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर 8, 9 और 10 अगस्त को लोकसभा में चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को चर्चा का जवाब देंगे। मंगलवार को संसद भवन परिसर में हुई बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहे। बीजेपी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसमें लोकसभा सांसदों को आलाकमान की ओर से अहम निर्देश दिए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें..Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में पांचवें दिन ASI टीम का सर्वे जारी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

जानें क्‍या है अविश्‍वास प्रस्‍ताव ?

भारत के संविधान में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन अनुच्छेद-75 के अनुसार, प्रधान मंत्री और उसकी मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति जवाबदेह हैं। चूंकि लोकसभा में जनता के प्रतिनिधि बैठते हैं इसलिए सरकार के लिए सदन का विश्वास होना बहुत जरूरी है यानी कोई भी सरकार तभी सत्ता में बनी रह सकती है जब उसके पास लोकसभा में बहुमत हो। इसके आधार पर लोकसभा के नियम 198 में अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव यह जांचने का एक तरीका है कि सरकार के पास सदन में बहुमत है या नहीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)