Featured राजनीति

घर के सामने बमबारी होने पर बैरकपुर से भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में करारी शिकस्त के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई में रार मची हुई है। अब उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से दबंग सांसद अर्जुन सिंह ने अपनी ही केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बुधवार की रात घर के सामने बमबारी के बाद आज आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार केवल कानून का ढोल पीट रही है लेकिन वास्तव में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

अर्जुन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ कानून दिखा रही है। काम कुछ नहीं कर रही है। सीआईएसएफ के गार्ड्स की मौजूदगी के बावजूद सांसद के घर के सामने बमबारी कैसे हुई, इसे लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अर्जुन सिंह पहले टीएमसी के विधायक थे लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हुए थे और बैरकपुर से एमपी निर्वाचित हुए हैं। अर्जुन सिंह का आरोप है कि बुधवार रात जगद्दल में उनके घर के सामने बम बमबारी हुई थी। रात करीब दो बजे बदमाशों ने उनके घर के सामने कई बम फेंके जिससे पूरा मोहल्ला दहल गया। उन्होंने घटना में टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है। अर्जुन सिंह ने गुरुवार सुबह जगद्दल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिसकर्मियों ने इलाके का दौरा करके जांच शुरू की।

मुझे मारने की रची जा रही है साजिश
अर्जुन सिंह ने पुलिस को शिकायत की है कि उन्हें मारने के लिए साजिश रची जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ता अपने घरों को छोड़ रहे हैं और उनके घरों को लूटा जा रहा है। उन्हें पीटा जा रहा है। बंगाल की स्थिति 1947 जैसी होने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-वर्दी के साथ डाॅक्टर का भी फर्ज निभा रहे यूपी पुलिस के एक अधिकारी

अर्जुन सिंह ने इस संबंध में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है कि घर के सामने सीआईएसएफ गार्ड की मौजूदगी के बावजूद बमबारी कैसे हुई। केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की गई सुरक्षा की भूमिका क्या है? इससे पहले अर्जुन सिंह ने एक सांसद के रूप में इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की थी।