Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता सूची से समर्थकों का नाम हटने से नाराज भाजपा विधायक बैठे...

मतदाता सूची से समर्थकों का नाम हटने से नाराज भाजपा विधायक बैठे धरने पर, जमकर की नारेबाजी

प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धीरज ओझा बुधवार को जिलाधिकारी आवास पर धरने पर बैठ गए। विधायक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि समर्थकों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। इस दौरान उन्होंने एसपी पर मारने का आरोप भी लगाया।

पंचायत चुनाव में मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर चारों तरफ से सूचनाएं आ रही हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ के विधायक श्री शुक्ला के शिवगढ़ ब्लॉक में भी नाम हटाने का मामला प्रकाश में आया है। नाराज विधायक का आरोप है कि उनके समर्थकों का नाम काट दिया गया है और वह इसके विरोध में जिलाधिकारी आवास के सामने धरना पर बैठ गये। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ेंःगरीबों के मसीहा अभिनेता सोनू सूद ने लगवायी वैक्सीन, बोले-लोगों में…

वहीं, सोशल मीडिया फेसबुक पर विधायक का वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें विधायक जोर-जोर से दहाड़ मारते हुए जमीन पर लेटे हुए दिखायी दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कप्तान ने उन्हें बेरहमी से मारा है। मैंने कोई गलती नहीं की है। कप्तान मुझे जान से मार देगा। वहीं, कप्तान द्वारा मारे जाने के आरोप पर टिप्पणी करते हुए सपा नेत्री जूही सिंह ने कहा कि विधायक को ही ठोक दिया, योगी की आज्ञा अनुसार, वाह योगी जी वाह। वहीं इस मामले में एसपी प्रतापगढ़ आकाश तोमर ने कहा कि धरने पर बैठे विधायक धीरज ओझा अनुचित व्यवहार कर रहे थे। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने मुझ पर तरह-तरह का आरोप लगाने शुरू कर दिये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें