Saturday, March 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

औरैयाः उत्तर प्रदेश भाजपा के विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। विधायक का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक के निधन पर शोक जताया है। औरैया जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

छात्र जीवन मे खो-खो के अच्छे खिलाड़ी रहे दिवाकर ने शुक्रवार को मेरठ के मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वह चार दिन से भर्ती थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जनपद औरैया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश दिवाकर के निधन की खबर दुखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुख से उबरने के लिए शक्ति प्रदान करें। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शोक जताते हुए लिखा कि रमेश दिवाकर की कोरोना संक्रमण के कारण निधन से दुखी हैं। दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि विनम्र व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी एवं औरैया सदर से लोकप्रिय विधायक रमेश दिवाकर के असामयिक निधन से मन व्यथित है। मैं पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों, समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। औरैया शहर के मोहल्ला तिलक नगर में रहने वाले 56 वर्षीय रमेश दिवाकर ने पिछले दो दशक से ज्यादा समय से भाजपा और संघ की विचारधारा से जुड़कर राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। औरैया में भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे रमेश दिवाकर ने 2009 और 2014 में इटावा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की थी। पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें औरैया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें उन्हे जीत मिली थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें