Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBJP विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, CM भजनलाल ने जताया दुख

BJP विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, CM भजनलाल ने जताया दुख

BJP MLA Amritlal Meena Passed Away , उदयपुर: राजस्थान के सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीणा को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मीणा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

सीएम भजनलाल ने जताया दुख

बता दें कि अमृतलाल मीणा साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की। ​​राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमृतलाल मीणा के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- “बेहद दुखद। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में परिजनों को शक्ति प्रदान करें।”

ये भी पढ़ेंः- Rajsthan Road Accident : राजस्थान में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

भाजपा विधायक Amritlal Meena के निधन पर भाजपा ने दुख जताया है। राजस्थान भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा- “सलूम्बर विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता अमृतलाल मीणा का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों, इष्ट मित्रों एवं समर्थकों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “वरिष्ठ भाजपा सदस्य एवं सलूम्बर से विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। अमृतलाल ने जीवन पर्यन्त संगठन की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया तथा जनहित के मुद्दे उठाए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें