दो दशक से साइकिल का पंचर बनाने वाले को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

279

लखनऊः उत्त्तर प्रदेश के सन्तकबीरनगर में दो दशक से साइकिल का पंचर बनाकर परिवार की जीविका चलाने वाले मेंहाखोर गांव निवासी रामवृक्ष निषाद अब चुनावी ताल ठोंकते नजर आएंगे। रामवृक्ष को मेंहदावल वार्ड नम्बर दो से भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जब प्रदेश मुख्यालय से भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी हुई तो उसमें रामवृक्ष की उम्मीदवारी ने सभी को चौंका दिया। गली, मोहल्ले, कूचे पर इसको लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी कि आखिर रामवृक्ष को टिकट कैसे मिल गया, जबकि इस सीट पर आधा दर्जन दिग्गज टिकट के लिए जोर लगाए हुए थे।

टिकट पाने वाले रामवृक्ष इस बात से खुश है कि पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया है। वहीं, लोग भाजपा के टिकट वितरण के इस विधा की सराहना कर रहे हैं। बातचीत के दौरान रामवृक्ष ने बताया कि सन 1990 में राममंदिर आंदोलन के समय से वह भाजपा से जुड़े हैं। पार्टी के नीतियों का अनुसरण करते रहे। हर चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। सभी बैठकों में शामिल हुए। झंडा-बैनर थामकर हर आंदोलन में आगे रहे हैं। कभी इस निष्ठा के बदले कुछ मांगा नहीं। अब पार्टी ने खुद ही इनाम दे दिया तो पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः अर्द्धसैनिक बलों से उलझीं तृणमूल उम्मीदवार रत्ना चटर्जी, ममता बनर्जी ने…

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने मदद का आश्वासन दिया है, अब चुनाव जीतकर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा। रामवृक्ष के पास खेती के नाम पर आधा एकड़ खेत है, जिसमें सब्जी उगाते हैं। सब्जी की खेती व पंचर की दुकान से होने वाली आमदनी से वह अपने पूरे परिवार की जीविका चलाते हैं।