Home फीचर्ड सौरव के घर भाजपा नेताओं के रात्रि भोज पर गरमाई राजनीति, टीएमसी...

सौरव के घर भाजपा नेताओं के रात्रि भोज पर गरमाई राजनीति, टीएमसी ने कही ये बात

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के रात्रि भोज को लेकर तृणमूल और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं और वह देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर के घर रात्रि भोज पर आमंत्रित हो ही सकते हैं, लेकिन उनके पीछे-पीछे जो बाकी के भाजपा नेता जाकर खाना खाए थे क्या उन्हें आमंत्रण मिला था या यूं ही जाकर पेट भर लिए?

शनिवार सुबह न्यू टाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कुणाल घोष असामाजिक व्यक्ति हैं और अपराधी भी हैं इसलिए उन्हें खाने के लिए कोई नहीं बुलाता है। इसी हताशा में इस तरह का ट्वीट कर रहे हैं। हालांकि कुणाल घोष ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने ट्विटर पर खुद को मिले आमंत्रण पत्रों की एक लंबी चौड़ी प्रति डाली और कहा कि उन्हें ढेर सारे आमंत्रण मिलते हैं, लेकिन समय की कमी की वजह से नहीं जाते।

यह भी पढ़ेंः-स्वामी परमात्मानंद ने कहा- विश्व तक पहुंचेगा भारत का दर्शन

इसके अलावा अमित शाह पर सवाल खड़ा करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली से आपके जो बड़े भाई आए थे उनके खिलाफ कितने अपराधिक मामले दर्ज है उसकी भी सूची देख लीजिए। इसके बाद घोष पर तंज कसते हुए कुणाल घोष ने कहा कि आप सौरव गांगुली के घर खाना खाने क्यों नहीं गए थे? आपको किसी ने पूछा नहीं क्या?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version