प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

‘शहीद नेताओं को राजनीति का मोहरा बना रही कांग्रेस’, भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री बघेल पर साधा निशाना

cm-bhupesh-baghel रायपुर: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा एसपी को हटाने की मांग के साथ बलरामपुर बंद करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि एसपी को हटाया जाएगा या अपनी ही सरकार के खिलाफ बंद का आयोजन करने वाले विधायक को नापा जायेगा। अजय चंद्राकर ने शनिवार को अपने जारी अपने बयान में कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस ने भाजपा के आंदोलन को बेशर्मी कहा जबकि ये पार्टी खुद अपने शहीद नेताओं को राजनीति का मोहरा बना रही है। जेब में सबूत लेकर घूम रहे हैं और ऐसे ही घूमते-घूमते खुद गुम हो जाएंगे। आपकी आंखों में जरा सी भी शरम बाकी है तो बतायें कि राबिनहुड कांग्रेस विधायक बलरामपुर क्यों बंद करा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि एसपी हटेगा या राबिनहुड नपेगा?' ये भी पढ़ें..दो समुदायों में झड़प के चलते नहीं निकली शिव बारात, पुलिस चौकस, धारा 144 लागू अजय चंद्राकर ने कहा यह बड़ी अजीब स्थिति है कि एसपी के खिलाफ सरकार के विधायक को ही बंद बुलाना पड़ रहा है मुख्यमंत्री अपने विधायक को तो रोक नहीं पा रहे हैं और विपक्ष के ऊपर तंज कस रहे है मुख्यमंत्री से न उनकी पार्टी संभल रही है ना यह प्रदेश। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)