Bigg Boss 18, नई दिल्ली: बिग बॉस-18 रविवार को शुरू हो गया। शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक करके सभी सदस्यों से परिचय करवाया। बिग बॉस-18 के इस सीजन में ज्यादातर सितारे टीवी से हैं। हालांकि, एक सदस्य हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री भी हैं।
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) की एंट्री ने सनसनी मचा दी है। भाजपा नेता ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह अपने मुखर और विवादास्पद राजनीतिक विचारों के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी चाहत पांडे को भी घर का सदस्य बनाया गया है।
बीजेपी-आप साथ-साथ
दरअसल, राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। बिग बॉस के घर में ये किस तरह का माहौल बनाएंगे, इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। आइए दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं। तजिंदर बग्गा ने मंच पर सलमान खान के साथ खूब हंसी-मजाक किया। चूंकि दोनों सिंगल हैं, इसलिए दोनों के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है। घर के अंदर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Vedang Raina ने Alia Bhatt को डेडिकेट करते हुए मराठी में गाया ये गाना
मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ चुकी हैं चाहत पांडे
टीवी स्टार चाहत पांडे ने साल 2023 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया था। लेकिन चुनाव हार गईं। इसके बाद चाहत ने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया। हालांकि इन दो सदस्यों के अलावा बिग बॉस-18 के घर में पहले भी कुछ सदस्य ऐसे रहे हैं, जो या तो नेता थे या फिर घर से निकलने के बाद नेता बन गए। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस के घर में जा चुके हैं।
हमेशा से बग्गा के निशाने पर रही आम आदमी पार्टी
तजिंदर सिंह बग्गा की बात करें तो उन्होंने सलमान खान से कहा था कि वह संघ से जुड़ गए हैं। इसके बाद वह धीरे-धीरे राजनीति में आ गए। वह घर में ज्यादा कपड़े नहीं लेकर गए हैं। उन्होंने मजाक में सलमान खान से कहा कि जब आप मेरे साथ हैं तो कपड़े लाने की क्या जरूरत थी। बग्गा दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता के तौर पर काम कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी हमेशा से बग्गा के निशाने पर रही है। वह कुछ न कुछ ऐसा करते रहते थे, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता।