Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरिश्तों का खून! बीजेपी नेता ने भाई को मारी गोली, जांच में...

रिश्तों का खून! बीजेपी नेता ने भाई को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना कपूर क्षेत्र के सपनावत गांव में बड़े भाई BJP धौलाना मंडल महामंत्री जिंगल किशोर शर्मा ने अपने छोटे भाई को घर में मामूली कहासुनी के दौरान गोली मार दी। गोली छोटे भाई के पेट में लगी, जिसको आनन-फानन में परिजन हापुड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी बड़े भाई की तलाश में जुट गई है।

लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंग

आपको बता दें आज सुबह करीब 10:00 बजे जुगल किशोर शर्मा जो बीजेपी से धौलाना मंडल महामंत्री है उसकी अपने छोटे भाई सोमेंद्र शर्मा से घर के बिजली के बिल को लेकर आपस में कहासुनी हो गई इसके बाद आरोपी जुगल किशोर शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने छोटे भाई पर दो राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली पीड़ित छोटे भाई के पेट में लग गई।

भाई की तलाश में पुलिस

जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन पीड़ित सोमेंद्र शर्मा को इलाज के लिए हापुड़ के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है साथ ही आरोपी बड़े भाई जुगल किशोर की तलाश में भी कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-विधायक ने किया सड़क सुरक्षा समारोह का उद्घाटन, लोगों से की ये अपील

पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी जुगल किशोर शर्मा भारतीय जनता पार्टी का धौलाना मंडल महामंत्री बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट – सुनील गिरि, हापुड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें