Friday, October 11, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकाम नहीं करेंगे तो जूतों से पिटवाऊंगा...अफसरों को धमकी देते BJP नेता...

काम नहीं करेंगे तो जूतों से पिटवाऊंगा…अफसरों को धमकी देते BJP नेता संगीत सोम का Video वायरल

BJP leader Sangeet Som , मुरादाबाद: अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले भाजपा फायरब्रांड नेता संगीत सोम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अधिकारियों को धमका रहे हैं। हालांकि, अब संगीत सोम ने अपने बयान पर सफाई दी है।

काम नहीं किया तो जूतों से पिटवाऊंगा

BJP नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा, “जब मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुझसे पूछा गया कि क्या मैंने अधिकारियों को धमकाया? अगर मेरी जगह कोई और नेता होता तो वह कहता कि यह मेरा वीडियो नहीं है और इसमें मेरी आवाज भी नहीं है। लेकिन, जब मेरे साथी पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने उन्हें धमकाया तो मेरा जवाब था हां, मैंने उन्हें धमकाया।”

उन्होंने कहा, “मुझसे पूछा गया कि आपने उन्हें धमकाया क्यों? इस पर मेरा जवाब था कि अगर वे ठीक से काम नहीं करेंगे और कानून का पालन नहीं करेंगे तो मैं उन्हें जनता के जूतों से पिटवाऊंगा। मैं आप लोगों से कहूंगा कि कमजोर मत बनो।”

ये भी पढ़ेंः- मंत्रियों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरी CM आतिशी, टूटी सड़कों का लिया जायजा

हाथों में लाठी लेकर खड़े हो जाना

दरअसल भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “जब समाज की बात आती है तो कुछ लोग सड़कों पर लाठी लेकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन आप लोग अपने समाज की बात आने पर अपने घरों में जाकर सो जाते हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप लोग साल के 365 दिन सोते थे, लेकिन एक दिन जब संगीत सोम आप लोगों को याद करते हैं तो आप लोग हाथ में लाठी लेकर खड़े हो जाते हैं। अगर आपका नाम नहीं सुना गया तो इसकी जिम्मेदारी मेरी है।”

विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं संगीत सोम

बता दें कि संगीत सोम हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह 2012 और 2017 में मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें सपा नेता अतुल प्रधान से हार का सामना करना पड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें