जबलपुरः महाराष्ट्र बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता सना खान जबलपुर आने के बाद लापता हो गई हैं। मंगलवार को सना के परिजन उसकी तलाश में जबलपुर पहुंचे और यहां गोराबाजार थाने पहुंचकर उसकी हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, नागपुर के मनकापुर इलाके में रहने वाली सना खान ने छह महीने पहले बिलहरी निवासी ढाबा संचालक अमित साहू (पप्पू) से शादी की थी। एक अगस्त को वह अपनी मां को बताकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई। दो अगस्त को सना ने रिश्तेदार इमरान को फोन कर जबलपुर पहुंचने की जानकारी दी। उसी दिन शाम को उसने फिर इमरान से फोन पर बात की और अमित साहू के साथ मारपीट की बात बताई।
इमरान ने इसकी जानकारी सना की मां मेहरुन्निसा को दी। मेहरुन्निसा ने सना से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसके तीनों मोबाइल फोन बंद मिले। इसके बाद उन्होंने ढाबा संचालक अमित साहू को फोन किया। काफी टालमटोल करने पर अमित ने बताया कि विवाद के बाद सना घर से अकेली निकल गयी थी। वह कहां गई, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है।
इसके बाद सना का भाई मोसिन, मोबिन खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को जबलपुर पहुंचा और गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि अमित ने उसकी बहन की हत्या कर शव हिरन नदी में फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस बिलहरी स्थित अमित के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। मोसिन और मोबीन का आरोप है कि ढाबे पर काम करने वाले नौकर ने उन्हें बताया कि 2 अगस्त को अमित अपनी कार लेकर आया था, जिसकी डिक्की में खून लगा हुआ था।
यह भी पढ़ेंः-Panchang 09 August 2023: बुधवार 09 अगस्त 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर कैंडट थाने के सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि नागपुर निवासी सना खान उर्फ हिना के परिजन गोराबाजार थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि सना लापता है। उन्होंने नागपुर में सना की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)