Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबीजेपी नेता पवैया की बेटी को मिली तेजाब फेंकने की धमकी, पुलिस...

बीजेपी नेता पवैया की बेटी को मिली तेजाब फेंकने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ग्वालियर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह को एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें तेजाब फेंककर चेहरा जलाने की धमकी दी गई है। बेटी समिधा ने इस मामले में शनिवार को जनकगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयभान सिंह पवैया हिन्दूवादी छवि के नेता है। वह वर्तमान में बीजेपी के महाराष्ट्र राज्य के सह-प्रभारी है। वहीं, उनकी बेटी समिधा सिंह ग्वालियर के माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डाक के जरिए उन्हें पत्र मिला। इस पत्र में लिखा था तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता को दो महिने के भीतर मार डालूंगा। बेटी समिधा ने मिली धमकी पर शनिवार को शहर के जनकगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। फिलहाल, धमकी देने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को कोर्ट से मिली जमानत, इस मामले में दायर था…

ग्वालियर में कांग्रेस नेता को भी मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले ग्वालियर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान को भी धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें उन्हें गोलियों से भूनने की बात लिखी थी। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत ग्वालियर के ठाठीपुरा थाने में की थी, जिसमें मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें