सुल्तानपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 10 जनवरी तय की है। भाजपा नेता विजय मिश्रा की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि राहुल गांधी के वकील ने उनके मुवक्किल से जिरह की।
10 जनवरी को होगी अलगी सुनवाई
मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की गई है। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में राहुल के खिलाफ मानहानि का परिवाद दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे वह आहत हैं।
ये भी पढ़ेंः- Sambhal Jama Masjid Survey: संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल
कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, जब राहुल गांधी पेश नहीं हुए तो तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर दिसंबर 2023 में तलब किया था। इसके बाद राहुल ने फरवरी 2024 में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। स्पेशल मजिस्ट्रेट ने 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद राहुल को कोर्ट ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। 26 जुलाई को राहुल ने कोर्ट पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था। उसने खुद को निर्दोष बताया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)