सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- जनता का भला नहीं कर सकती ये पार्टी

40
bjp-haryana-state-in-charge-dr-satish-poonia

नूंहः भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने नूंह में कहा कि हुड्डा व सैलजा के अंदरूनी विवादों व भ्रष्टाचार के मामलों से घिरी कांग्रेस हरियाणा की जनता का कोई भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि बिखरी हुई कांग्रेस सत्ता में आने का सपना देख रही है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के साथ मिलकर कांग्रेस के सपनों को चकनाचूर कर देंगे। डॉ. सतीश पूनिया रविवार को नूंह में भाजपा कार्यालय झीर कमाल में आयोजित जिला विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे।

बीजेपी करेगी सपनों को चकनाचूर

पूनिया ने कार्यकर्ताओं के समक्ष दावा किया कि इस बार भी भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति, संप्रदाय व धर्म के आधार पर टिकट वितरण नहीं करती, बल्कि जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देकर जनसेवा का अवसर देती है। विस्तारित जिला कार्यकारिणी में जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने प्रदेश प्रभारी डॉ. पूनिया का भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने का सपना देख रही थी, लेकिन जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने कांग्रेस के सपनों को चकनाचूर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-सर्वदलीय बैठक में Sanjay Singh ने उठाया दिल्ली-पंजाब के बजट का मुद्दा

जल्दी करेगी रणनीति का खुलासा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को रोका और विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस का सफाया कर देगी। डॉ. पूनिया ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम 44 सीटों पर आगे हैं, चार सीटें बढ़ी हैं। दस साल में केंद्र में मोदी की डबल इंजन सरकार और हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में बुनियादी विकास किया है। उन्होंने कहा कि मेवात हो, दक्षिणी हरियाणा हो या जीटी रोड बेल्ट, पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों में कार्यकारिणी की बैठकें हो चुकी हैं, आज नूंह में अंतिम बैठक थी। इसके बाद पार्टी के जिला, विधानसभा, मंडल और बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस बार विधानसभा चुनाव में मेवात से लेकर अंबाला तक भाजपा को अच्छे परिणाम मिलेंगे और भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।डॉ पूनिया ने कहा कि आने वाले समय में सरकार और भी जनकल्याणकारी घोषणाएं करेगी और पार्टी अपनी रणनीति का भी खुलासा करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)