
नई दिल्लीः तमाम अटकलों के बीच आखिरकर पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र भाई पटेल को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है। विजय रुपाणी के सीएम पद से इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना गया है। पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र भाई पटेल राज्य की घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह रुपाणी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं। वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते है।
ये भी पढ़ें..योगी सरकार के विज्ञापन में कोलकाता मां फ्लाईओवर की तस्वीर, तृणमूल ने लिया निशाने पर
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बतौर पर्यवेक्षक गांधीनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत राज्य भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया।
2022 में होने हैं विधानसभा चुनाव
गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दिसंबर, 2022 में चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले 3 महीने में अपने 4 मुख्यमंत्रियों को बदला है। जुलाई में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उत्तराखंड में दो बार मुख्यमंत्री बदले गए। पहले त्रिवेंद्र रावत और फिर तीरथ सिंह की जगह पुष्कर धामी को सीएम बनाया गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)