Home फीचर्ड राजस्थान में पूर्ण बहुमत से आयेगी BJP की सरकार, महाराष्ट्र के डिप्टी...

राजस्थान में पूर्ण बहुमत से आयेगी BJP की सरकार, महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस का दावा

Deputy-Chief-Minister-Devendra-Fadnavis

अजमेर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। वह गुरुवार को भारी सुरक्षा बल के साथ जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए पुष्कर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ब्रह्मा जी का मंदिर सिर्फ पुष्कर में ही है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह एक बार ब्रह्माजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें। उनकी यह इच्छा आज पूरी हो गई। पुष्कर पहुंचने पर हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।

ब्रह्मा मंदिर पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर उनका (Devendra Fadnavis) भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भारी सुरक्षा घेरे के बीच जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए और आरती की। ब्रह्मा मंदिर पहुंचने पर ब्रह्मा मंदिर समिति के सचिव एसडीएम निखिल पोद्दार और पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने उन्हें माला पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर और तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। सीओ ग्रामीण मनीष बडगुजर और सीआई राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..Raashii Khanna Pics: साउथ एक्ट्रेस ने ब्लैक बैकलेस ड्रेस में लूटी महफिल, बार-बार देखने पर मजबूर यूजर्स

ब्रह्मा मंदिर के बाद वे हेलीपैड से सीधे अजमेर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान ब्रह्मा मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया गया। जिससे आधे घंटे तक दर्शनार्थी परेशान रहे और ब्रह्मा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। पुष्कर से लौटने के बाद फड़णवीस ने पुष्कर नौसर घाटी स्थित एक रिसॉर्ट में कुछ देर आराम किया और नाश्ता किया। यहां से केकड़ी सरवाड़ जनसभा के लिए रवाना हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version