Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़हाथियों के उत्पात पर बिफरे भाजपाई, कलेक्ट्रेट के सामने की नारेबाजी

हाथियों के उत्पात पर बिफरे भाजपाई, कलेक्ट्रेट के सामने की नारेबाजी

रायपुरः धमतरी जिले के वनांचल के रहवासी इन दिनों हाथियों की धमक से खासे परेशान हैं। हाथियों के हमले पर रोक नहीं लगने से वन विभाग के खिलाफ भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की। सोमवार को कलेक्ट्रेट के गेट के सामने बैठकर आधे घंटे तक नारेबाजी कर प्रशासन को जमकर कोसा।

भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, महामंत्री चंद्हास जैन की अगुवाई में वनांचल से पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि धमतरी जिले के विकासखंड अकलाडोंगरी, मोंगरागहन सहित अन्य गांव में हाथियों का लगातार आवागमन हो रहा है। इससे आए दिन वनांचल के ग्रामीणों की फसल तथा जान माल की हानि हो रही है। जानकारी के अनुसार, सन 2020 से लेकर 2022 तक अब तक 10 व्यक्तियों की मौत हाथियों के हमले से हो गई है। इसके बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी लगातार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सहीं ढंग से नहीं कर रहे हैं। यदि वन विभाग द्वारा व्यवस्थित ढंग से कार्य किया जाता तो इतनी मौत नहीं हो पाती। विभाग केवल मुनादी करा रहा है जोकि अपर्याप्त है। हाथियों के ऊपर कालर आईडी भी नहीं लगाया जा रहा है, जिससे हाथी कहां आ रहे हैं जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं पता चल पाती। इस को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। केवल मुआवजा देने से काम नहीं चलने वाला। हाथियों के हमले को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें-‘नेताजी’ के निधन पर सीएम बघेल ने जताया शोक, कहा- यह…

इन दिनों वनांचल में खरीफ फसल तैयार हो रही है जिसे हाथी रौंद रहे हैं इससे ग्रामीणों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई कर पाना भी काफी मुश्किल जान पड़ रहा है। खूब लाल ध्रुव ने कहा कि यदि किसी ग्रामीण की मौत हाथी के हमले से हो जाती है तो विभाग के कर्मचारी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी देरी कर देते हैं जो कि सही नहीं है। लगातार इस क्षेत्र में हाथियों के विचरण से दहशत का माहौल है। इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है, लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। यदि वन विभाग द्वारा जल्द ही इस दिशा में कार्य नहीं किया जाता है तो शासन-प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। अंत में जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें