spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डप्रवासी प्रकोष्ठ से राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंकेगी भाजपा, 8 जनवरी को...

प्रवासी प्रकोष्ठ से राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंकेगी भाजपा, 8 जनवरी को जयपुर में होगा मंथन

BJP

जयपुरः राजस्थान में होने वाले आगामी 2023 के चुनावों को लेकर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ जयपुर में 8 जनवरी को जुटेगा। प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कार्यशाला में मंथन किया जाएगा। इसमें देश विदेश के समन्वयक जुड़ेंगे। मंगोड़ीवाला ने बताया कि राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की प्रेरणा से भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ 8 जनवरी को एक कार्यशाला इन्द्र लोक भट्टारक जी की नसियां आयोजित हो रहा है।

ये भी पढ़ें..तुनिषा के बर्थडे के लिए मां ने प्लान की थी सरप्राइज पार्टी, अनन्या द्विवेदी ने भी लिखा भावुक नोट

इस कार्यशाला में देश- विदेश महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, शेष भारत, नेपाल, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, केरल ,पश्चिम बंगाल, चेन्नई ,बैंकॉक,जापान, जर्मनी आदि जगहों से चुनिंदा 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रवासी प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला संयोजक व जिला सह संयोजक उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियाँ ,प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर,सांसद रामचरण बोहरा,राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी,प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा प्रवासी प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज गुप्ता तथा ज़िलाध्यक्ष जयपुर शहर राघव शर्मा का पाथेय प्राप्त होगा। राजस्थान चुनाव के संदर्भ में देश विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के सुझाव भी आमन्त्रित किए जाएंगे। इसमें प्रवासी चुनाव में कैसे भागेदारी निभाएंगे, इस पर भी विचार होगा तथा उनकी जिम्मेदारियां भी तय की जा सकती हैं।

प्रदेश संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला ने बताया कि गुजरात चुनावों में जीत के बाद में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रवासी बंधुओ ने ठाना है कि वह इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाकर दम लेंगे। इसलिए वो 8 जनवरी को होने वाली कार्यशाला में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे है। प्रवासी राजस्थान वासियों के स्वागत-सम्मान की तैयारियों को लेकर 20 कमेटियां बनाई गईं हैं।ज्ञातव्य है कि देश विदेश के कोने कोने में राजस्थानी बड़ी संख्या में निवासरत है और राजस्थान की संस्कृति व माटी से जुड़ाव बनाये रखने के लिए प्रवासी प्रकोष्ठ प्रतिबद्ध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें