हुगली: कोलकाता नगर निगम चुनाव में हुई कथित गड़बड़ी और हिंसा के खिलाफ रविवार को हुगली जिले में जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया। उत्तरपाड़ा से लेकर बांसबेरिया तक और मोगरा से लेकर आरामबाग तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह चक्का जाम किया।
भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के अध्यक्ष श्यामल बोस के नेतृत्व में रविवार अपराह्न श्रीरामपुर के बड़तल्ला मोड़ पर तकरीबन एक घंटे तक पथावरोध किया गया। पुलिस के सख्ती के बाद तकरीबन घंटे भर बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर से हटे। डानकुनी में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पथावरोध कर दिया। खबर लिखे जाने तक ड़ानकुनी में पथावरोध करने के आरोप में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की सूचना थी।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी का करारा पलटवार, बोले-मैं ‘अनुपयोगी’ हूं, पर अपराधियों और माफियाओं के लिए
उत्तरपाड़ा में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा के सदस्य अनिल राय और पंकज राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तकरीबन 45 मिनट तक जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन रोके रखा। यहां भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़क पर से हटाया। चांपदानी बाजार में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा के महासचिव किशन साव, उपाध्यक्ष शशि सिंह और अध्यक्ष श्यामल बोस के नेतृत्व में तकरीबन 45 मिनट तक पथावरोध किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के पथावरोध के कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया और सड़क मार्ग से होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)