Featured राजनीति

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- बाबूलाल और निशिकांत पर दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेएमएम BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ आपराधिक मामला दायर कराएगा। भट्टाचार्य मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

36 लाख की बरामदगी पर दिया जवाब

उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को ही उन्होंने मीडिया को बताया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी काम से दिल्ली गये हैं। अब वे भी लौट आये हैं। इस बीच बीजेपी के बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री को लेकर जिस तरह का बयान दिया है, वह शर्मनाक है। पार्टी अब उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 499 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज कराएगी। सीएम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, वह अपने आप में एक संस्था हैं। सुप्रियो ने कहा कि वे सीएम को लापता बताते हैं और 11 हजार रुपये के इनाम की बात करते हैं। बाबूलाल का संगठन सीएम को थाने ले जाता है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी को ईडी को समय दिया था तो यह उनके दिल्ली आवास पर क्यों और कैसे पहुंच गया। उन्हें यह अधिकार किसने दिया? बताया जा रहा है कि उनके दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं। क्या पता बाबूलाल ने या ईडी ने लगाया हो। मुख्यमंत्री के गायब रहने की बात करने वाले प्रमुख विपक्षी दलों और उनके नेताओं को बताना चाहिए कि क्या मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी देंगे?

कल्पना सोरेन पर साफ किया रुख

इस सवाल पर कि मुख्यमंत्री रांची कैसे लौटे? सुप्रियो ने गुस्से में कहा कि मीडिया के ऐसे सवाल से भ्रम पैदा होता है। संविधान में यह कहीं भी नहीं लिखा है कि जो कोई भी किसी भी साधन (ट्रेन, हवाई जहाज, बस) से कहीं जाता है, उसे उसी से वापस लौटना होगा। कोरोना काल में महाराष्ट्र से हजारों लोग 2500 किलोमीटर पैदल चलकर यहां आए। मुख्यमंत्री भी आ गये, यही बहुत है। भले ही वे घुटनों के बल चलकर आएं। उन्होंने राजभवन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कैसी घबराहट पैदा की जा रही है, उन्हें मुख्य सचिव और डीजीपी को अपनी जगह पर रखना चाहिए। यह भी पढ़ेंः-बुंदेलखंड की धरती पर बापू ने नुक्कड़ सभाएं कर लोगों में भरा था जोश सीएम हाउस में विधायक के साथ बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के शामिल होने के सवाल पर सुप्रियो ने कहा कि दोपहर में जो बैठक हुई थी, वह एक साथ इकट्ठा होने और बापू वाटिका जाने को लेकर थी। राजनीति कल्पना पर नहीं चलती। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जानती है कि सीता सोरेन और रामदास सोरेन भी दिल्ली में हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)