भाजपा पार्षद ने गोली मारकर की आत्महत्या, बंद गाड़ी से बरामद हुआ शव

0
100
suicide

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम वार्ड 40 के भाजपा पार्षद ने अपनी गाड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को भाजपा पार्षद का शव उनकी गाड़ी से बरामद हुआ। उनकी गाड़ी से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी निवासी मुनीष पंवार उर्फ मिंटू नगर निगम वार्ड 40 से भाजपा पार्षद थे। परिजनों के मुताबिक मुनीष अपनी क्रेटा कार लेकर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार को मुनीष का खून से लथपथ शव पाबली खास रेलवे स्टेशन के निकट गाड़ी में बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। मुनीष की क्रेटा गाड़ी का इंजन स्टार्ट था और गाड़ी भी अंदर से लॉक थी। पुलिस ने जैसे-तैसे किसी प्रकार लॉक खोल कर मुनीष के शव को बाहर निकाला। मुनीष की कनपटी पर गोली लगी हुई थी। गाड़ी से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ है। परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस ने मुनीष की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाजपा कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल सहित कई भाजपा नेता मृतक के घर पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हजरतगंज, अमीनाबाद समेत कई प्रमुख बाजार तीन…

इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि देर रात मुनीष ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर भी कॉल की थी। जिसमें उसने जिंदगी से हार जाने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताते चलें कि मृतक भाजपा पार्षद कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल का बेहद करीबी था। तीन साल पहले मुनीष ने मोदीपुरम रोड स्थित अपने होटल ब्लैक पेपर में एक दरोगा और उसकी दोस्त महिला वकील की पिटाई की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुनीष को जेल भी भेजा था।