Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Assembly Election 2023: दिल्ली में देर रात तक चली भाजपा कोर ग्रुप...

Assembly Election 2023: दिल्ली में देर रात तक चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान

BJP-meeting

Assembly election 2023- नई दिल्लीः पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर मंगलवार को देर रात तक कोर ग्रुप की बैठक चली। इस बैठक में अमित शाह भी मौजूद थे।बैठक में पहले राजस्थान और फिर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। राजस्थान की दूसरी सूची से पहले हुई इस बैठक में सभी चुनावी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।बैठक में वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

जेपी नड्डा कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में टिकट बंटवारे पर चर्चा हुई और सभी से राय मांगी गई। बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 19 तारीख के बाद जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो सकती है, जिसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान बीजेपी के बचे हुए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी। राजस्थान की पहली सूची जारी होने के बाद राज्य के कुछ बीजेपी नेताओं में भारी नाराजगी है।इसे देखते हुए पार्टी अब साहसिक कदम उठा रही है। बुधवार को जेपी नड्डा राजस्थान में कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।

जल्द होगा उम्मीदवारो के नाम का ऐलान

गौरतलब है कि नवंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।उम्मीद है कि कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होगी और सभी नामों की घोषणा कर दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें