Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशजैतहरी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा

जैतहरी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा

अनूपपुर: जिले के जैतहरी नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोनों राष्ट्रीय दलों ने सभी वर्डो के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। यह मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हैं।

कांग्रेस ने जहां वार्ड क्रमांक 1 से पूर्व जिलाध्यक्ष पर दांव लगाया हैं वहीं भाजपा ने निवर्तमान नपाध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को वार्ड क्रमांक 9 से उतार कर विकास के नाम पर मतदाओं को लुभाने का प्रयास किया हैं। नगर पालिका परिषद जैतहरी में 20 जनवरी को चुनाव होना है और 23 जनवरी को परिणाम की घोषणा होगी। आज 9 जनवरी को नाम वापसी के बाद स्थिति और साफ होगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में होगे।

नगर परिषद जैतहरी में होने वाले निर्वाचन में भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने सोमवार को बताया कि वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक के वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों की सूची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अनुमोदन के पश्चात व चुनाव समिति के निर्णय के अनुसार जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने उम्मीदवारों की सूची घोषित जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें-17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले PM मोदी, आज भारत के…

जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से रोहित अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से ऋषभ कुमार शुक्ला, वार्ड क्रमांक 3 से रविंद्र सिंह राठौर,वार्ड क्रमांक 4 से कैलाश मरावी, वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाईकोल, वार्ड क्रमांक 6 से आनंद कुमार अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 7 से सुनीता जैन, वार्ड क्रमांक 8 से तारा देवी नामदेव, वार्ड क्रमांक 9 से नवरत्नी शुक्ला, वार्ड क्रमांक 10 से कुसुम सोनी, वार्ड क्रमांक 11 से देववती पटेल, वार्ड क्रमांक 12 से उमंग गुप्ता, वार्ड क्रमांक 13 से रमेश सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से रमसुलिया एवं वार्ड क्रमांक 15 से लक्ष्मी राठौर को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड पार्षद पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया गया हैं।

कांग्रेस से नगर परिषद जैतहरी में चुनाव प्रभारी विक्रम खम्परिया ने कांग्रेस की नगरपालिका जैतहरी के लिए सभी 15 वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से जय प्रकाश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से रिम्पी लंहगीर, वार्ड क्रमांक 3 से मनोज कुमार राठौर,वार्ड क्रमांक 4 से बुटई बाई कोल, वार्ड क्रमांक 5 से मुन्नी बाई कोल, वार्ड क्रमांक 6 से मनोज कुमार ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 7 से निधी ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 8 से शकीला यास्मीन, वार्ड क्रमांक 9 से ज्योति सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 10 से कविता राठौर, वार्ड क्रमांक 11 से जानकी रजक, वार्ड क्रमांक 12 रवि शंकर तिवारी, वार्ड क्रमांक 13 से राजकिशोर राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से पूजा पनिका एवं वार्ड क्रमांक 15 से सविता राठौर को कांग्रेस ने अपना वार्ड पार्षद पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें