Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबीजेपी के सह-मीडिया प्रभारी बोले- कन्हैया कुमार को CWC में जगह देकर...

बीजेपी के सह-मीडिया प्रभारी बोले- कन्हैया कुमार को CWC में जगह देकर कांग्रेस ने गिराया अपना स्तर

धर्मशालाः बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में कन्हैया कुमार को शामिल कर अपनी पार्टी का स्तर गिराया है। विश्व चक्षु ने कहा कि देश और भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कन्हैया कुमार को सीडब्ल्यूसी में जगह देने से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस अपने देश और सेना के प्रति कितना सम्मान करती है।

उन्होंने कहा कि भारत और सेना पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कन्हैया कुमार के खिलाफ धर्मशाला जिला अदालत में देशद्रोह का मामला भी चल रहा है, जो विचाराधीन है।

सोमवार को जारी प्रेस बयान में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस अब पूरे देश में लगातार देश विरोधी काम में लगी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। अब विकास और नीतियों के दम पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी के सामने टिकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस खुद समेत तमाम विपक्ष को शामिल कर लगातार नए हथकंडे अपना रही है।

यह भी पढ़ेंः-कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की जननी, कमलनाथ पर बोला तीखा हमला

बीजेपी नेता विश्व चक्षु ने कहा कि कन्हैया कुमार ने हर पल भारत की रक्षा करने वाली सेनाओं और देश की सीमाओं पर अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसका पूरे देश ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि उक्त तथाकथित नेता के खिलाफ देशद्रोह का मामला जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में लंबित है। विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे हथकंडे देश और सेना के प्रति उनकी सोच को दर्शाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें