Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीMP: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने एमपी के 40 उम्मीदवारों की दूसरी...

MP: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने एमपी के 40 उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लगाई मुहर

BJP-CEC

नई दिल्लीः भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की सीईसी बैठक में मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, जिनमें से करीब 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। है।

सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हुए शामिल

बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश और संघ के चुनाव प्रभारी बीएल संतोष शामिल हुए। मध्य प्रदेश के राज्य चुनाव प्रबंधन मंत्री भूपेन्द्र यादव। समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य और मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों से जुड़े पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे तो जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर समेत पार्टी के अन्य नेताओं, सांसदों और कार्यकर्ताओं को जी-20 के सफल शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी। उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यालय के गेट पर उतरे और कार्यालय के अंदर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए बैठक में शामिल हुए। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय में पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा जी-20। ऐसा करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

ये भी पढ़ें..Libya Flood: पूर्वी लीबिया में बाढ़ से भयंकर तबाही, 5300 से ज्यादा लोगों की मौत, 10 हजार लापता

17 अगस्त को जारी हुई थी पहली लिस्ट 

मध्य प्रदेश में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए इस बार बीजेपी उन विधानसभा सीटों पर खास तैयारी कर रही है, जिन पर उसे 2018 में हार का सामना करना पड़ा था, खासकर उन 103 विधानसभा सीटों पर फोकस कर रही है। जिस पर फिलहाल कांग्रेस, सपा, बसपा और निर्दलियों का कब्जा है। इनमें से 39 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले महीने 17 अगस्त को ही जारी कर चुकी है।

रणनीति के तहत पार्टी चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही विपक्षी दलों के कब्जे वाली बाकी 64 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना चाहती है। बताया जा रहा है कि आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, जिनमें से करीब 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। एक और सूची जारी कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें