छत्तीसगढ़-एमपी चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर लग सकती है मुहर

0
11

BJP-CEC-meeting

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का महासंग्राम जारी (BJP CEC meeting) है। इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में पार्टी आलाकमान द्वारा तैनात किए गए नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। अमित शाह के आवास पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चल रही बैठक में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा राज्य के कई वरिष्ठ नेता एवं चुनावी अभियान से जुड़े नेता भी मौजूद हैं।

शाम 5.30 बजे होगी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा की तैयारियों और राज्य की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के साथ-साथ उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन चल रहा है। दरअसल, आज शाम 5.30 बजे बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी सीईसी छत्तीसगढ़ में 21 से 25 और मध्य प्रदेश में 40 से 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है।

ये भी पढ़ें..UP Government Job: UPSSSC ने इन पदों पर निकाली बंपर वेकेंसी, PET क्वालिफाई कैंडिडेट जल्द करें आवेदन

17 अगस्त को जारी की गई थी पहली लिस्ट

आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP CEC meeting) में राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ से भी उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। भी चर्चा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दे सकती है। पिछले महीने 17 अगस्त को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों के नामों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)