मेरठ में महापौर पद पर BJP प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया का कब्जा, बोले-यहां का विकास सर्वोपरि

0
6

harikant-ahluwalia

मेरठः मेरठ जनपद में महापौर पद पर प्रचंड जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के हरिकांत अहलूवालिया ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मेरठ शहर को स्मार्ट सिटी बनाना अपनी प्राथमिकता बताया है। साल 2012 में भी भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया महापौर चुने गए थे। इसके बाद साल 2017 में महापौर का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया। उस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सुनीता वर्मा ने भाजपा उम्मीदवार कांता कर्दम को हरा दिया था।

पांच साल बाद हरिकांत अहलूवालिया ने फिर से महापौर बनने में कामयाबी हासिल की। भाजपा उम्मीदवार ने एआईएमआइएम के अनस को एक लाख सात हजार से अधिक वोटों से पराजित किया। जबकि सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान तीसरे स्थान पर खिसक गईं। महापौर पद पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिकांत अहलूवालिया को कंधों पर उठा लिया।

यह भी पढ़ेंः-पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मौका मिलते ही कुर्सी हथियाने की कोशिश…

चुनाव जीतने के बाद हरिकांत ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। अब मेरठ के विकास को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने की बात कही। हरिकांत ने कहा कि 2012 में प्रदेश में सपा सरकार होने के कारण वे मेरठ का अपेक्षित विकास नहीं करा पाए। अब ट्रिपल इंजन सरकार बनने से मेरठ को स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जनता के भरोसे और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से चुनाव जीते हैं। अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की विकास परक योजनाओं का लाभ मेरठ की जनता को मिलेगा। सबसे पहले मेरठ के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे शहर में जलभराव ना हो।

उन्होंने कहा कि शहर में कूड़े का निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या को दूर किया जाएगा। शहर के विकास में बजट को बाधा नहीं बनने दिया जाएगा। बिना किसी भेदभाव के पूरे शहर का विकास कराया जाएगा। जनप्र्रतिनिधियों और व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर एक समन्वय समिति का गठन करेंगे, जिससे शहर की समस्याओं का निदान किया जा सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)