मेरठः जिले के नगर निगम महापौर पद पर अब तक हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया आगे चल रहे हैं। वहीं मेरठ में साइकिल की हवा निकल गयी है। एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने सपा के महापौर प्रत्याशी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। मेरठ नगर निगम के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को चुनाव प्रचार में सबसे कमजोर माना जा रहा था लेकिन मतदान से एक दिन पहले ही मुस्लिम वोटरों ने पलटी मार दी और भारी संख्या में एमआईएमआईएम उम्मीदवार अनस के पक्ष में वोटिंग की।
शनिवार को जारी मतगणना में एआईएमआईएम उम्मीदवार ने मुकाबले को कड़ा बना रखा है। अभी तक हुई मतगणना में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को 12126 मत प्राप्त हुए हैं। वह सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर 5901 मत प्राप्त करके एआईएमआईएम के अनस हैं। तो सपा की उम्मीदवार सीमा प्रधान 5291 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर चल रही हैं। बसपा उम्मीदवार हशमत मलिक को अभी तक 3252 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नसीम कुरैशी से मुस्लिमों ने दूरी बना ली। उन्हें अभी तक 614 मत ही प्राप्त हुए हैं। नगर निगम के कई वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें..daren sammy: वेस्टइंडीज की बदलेगी किस्मत, दो बार का विश्व विजेता…
मेरठ नगर निगम के वार्ड 57 पल्लवपुरम से भाजपा के व्रिकांत ढाका 1515 वोटों से विजयी हुए। वार्ड 27 से रालोद के प्रदीप वर्मा विजयी हुए। वार्ड 23 से निर्दलीय कृष्ण वैद ने जीत दर्ज की। वार्ड 21 से भाजपा की बबीता खन्ना चुनाव जीत गई हैं। वार्ड 22 से सपा की असगरी ने जीत दर्ज की है। वार्ड सात से बसपा के नरेश सैनी ने चुनाव जीता है। वार्ड 71 से एआईएमआईएम के फजले करीम ने चुनाव जीता है। वार्ड 63 से भाजपा के अनुज वशिष्ठ चुनाव जीत गए। वार्ड 35 से भाजपा की पूनम गुप्ता चुनाव जीतीं। वार्ड 29 से पवन चौधरी, वार्ड 45 से सारिका रंजन शर्मा, वार्ड 51 में राजेंद्र उपाध्याय, वार्ड 59 से पंकज गोयल, वार्ड नौ से रेशमा सोनकर, वार्ड एक से तुलसी बती चुनाव जीत गई हैं। अन्य वार्डों में मतगणना जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)