Home फीचर्ड भाजपा ने बिहार-राजस्‍थान में प्रदेश अध्‍यक्ष बदले, जानें कौन लेगा सीपी जोशी...

भाजपा ने बिहार-राजस्‍थान में प्रदेश अध्‍यक्ष बदले, जानें कौन लेगा सीपी जोशी और सम्राट चौधरी की जगह?

cp-joshi-samrat-choudhary

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। इसी को लेकर पार्टी ने गुरुवार देर रात राजस्थान और बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया। इसके अलावा छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारी भी नियुक्त किए हैं।

भाजपा ने सम्राट चौधरी की जगह विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि सीपी जोशी की जगह राज्यसभा सांसद मदन राठौर (Madan Rathore) को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

6 राज्यों से प्रभारी बदले

इसके अलावा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी और विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा और हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि सांसद अतुल गर्ग चंडीगढ़ और अरविंद मेनन तमिलनाडु और लक्षद्वीप के प्रभारी होंगे। सुधाकर रेड्डी को तमिलनाडु का सह-प्रभारी बनाया गया है। नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रपति भवन का अशोक हॉल बना अशोक मंडप, दरबार हॉल का भी बदला गया नाम

कौन है दिलीप जायसवाल जिन्हें बनाया बिहार का प्रदेश अध्यक्ष

गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी आलाकमान ने 1 साल के अंदर ही प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया और सम्राट चौधरी की जगह दिलीप जायसवाल को दे दी। बात करें दिलीप जायसवाल की तो वह लंबे समय से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष नियुक्त होते रहे हैं। वैश्य समाज से आने के कारण उनकी सीमांचल में अच्छी खासी पकड़ है। वह 2009 से लगातार तीसरी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। फिलहाल वो नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं।

सीपी जोशी की जगह लेंगे मदन राठौड़

राजस्थान में सीपी जोशी की जगह मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पिछले दिनों चर्चा थी कि सीपी जोशी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हैं, हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा इससे खुश नहीं थे। मदन राठौड़ पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं। अब देखना ये है कि ये पार्टी को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version