Featured राजनीति

by-election: भाजपा ने यूपी- हरियाणा और तेलंगाना उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप विश्नोई के पुत्र भव्य कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तीनों राज्यों की एक-एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम को मंजूरी प्रदान की।

ये भी पढ़ें..फिर उर्फी ने की बोल्डनेस की हदें पार, टाॅपलेस वीडियो शेयर कर कहाः ‘कपड़े के अलावा कुछ भी पहनें’

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की गोला गोकरनाथ से अमन गिरि को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि हरियाणा की आदमपुर से भव्य विश्नोई को प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट उनके पिता कांग्रेस विधायक कुलदीप विश्नोई के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। कुलदीप विश्नोई ने हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा की सदस्यता ली है। उधर, तेलंगाना की मुनूगोड़े से कोमातिरेड्डा राजगोपाल रेड्डी को टिकट दिया गया है।

आदमपुर सीट पर दो परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई

वहीं आदमपुर विधानसभा सीट हरियाणा के दो दिग्गज राजनीतिक परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का प्रतीक बन गया है। एक तरफ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का परिवार है जो लगातार इस सीट से जीतता रहा है। भजन लाल की विरासत को उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई ने आगे बढ़ाया और अब उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई पर इस विरासत को आगे बढ़ाने का दारोमदार है।

https://twitter.com/ANI/status/1578633510356914176?s=20&t=Z2Ou-r-S5ZWIJmtRsnynTg

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा। उत्तप्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना के अलावा, महाराष्ट्र, ओडिशा की एक-एक सीट और बिहार की दो सीटों पर मतदान होना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)