प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा का 60 से अधिक जीतने का लक्ष्य

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के बाद अब ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है। इसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी का मुख्य फोकस जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर है। पार्टी ने प्रदेश के 75 में से 60 से अधिक जिलों में अपना अध्यक्ष बनाने का लक्ष्य रखा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला का कहना है कि अधिकतर जिलों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है। ऐसे में पार्टी प्रदेश के कुल 75 जिलों में से 60 से अधिक जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का चुनाव आसानी से जीत लेगी।

शासन से जुड़े सूत्रों की मानें तो ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जून माह में कभी भी चुनाव हो सकता है। इसके मद्देनजर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी ने अधिकतर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। हालांकि, भाजपा ने अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं। दरअसल सत्तारुढ़ दल होने के कारण भाजपा इस सम्बंध में बड़ी सावधानी बरत रही है। आपसी खींचतान, गुटबाजी और किसी तरह के मतभेद से बचने के लिए वह जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम आम सहमति से तय करना चाहती है। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उनके सरकारी आवास पर एक मंत्रणा बैठक भी की थी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान 60 से अधिक जिलों में पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने की रणनीति पर मंथन किया गया।

यह भी पढ़ेंःइतराती चाल के साथ खुद के मूव्स बनाती नजर आयीं अभिनेत्री...

बैठक के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया गया कि उम्मीदवारों के चयन में आम सहमति रहे। जिन जिलों में एक से अधिक दावेदार हैं, वहां पैनल तैयार करने का फैसला हुआ। जातीय समीकरण पर भी ध्यान देने की बात कही गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्दलीय और विपक्षी दलों के सदस्यों का भी समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में अप्रैल माह में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए। मतगणना एक साथ दो मई को हुई थी। प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादातर ग्राम पंचायतों का गठन भी हो चुका है। अब ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए जून माह में कभी भी घोषणा हो सकती है।