Featured मनोरंजन

बर्थडे स्पेशलः बेहद कम उम्र से ही बाॅलीवुड में अभिनय कर रही हैं उर्मिला मातोंडकर

मुबंईः बाॅलीवुड मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म चार फरवरी 1974 को हुआ था। उर्मिला मातोंडकर ने बेहद कम उम्र में बाॅलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त उर्मिला ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है। उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार और नंदी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

1977 की आयी फिल्म कर्म में एक बच्चे के रूप में उन्होंने बाॅलीवुड में शुरूआत की। इसके बाद उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म मासूम (1983) से उन्हें पहचान मिली। जिसके बाद वह कुछ अन्य फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी पहली मुख्य भूमिका की फिल्म मलयालम में बनी 1989 में बनी चाणक्यन थी। बाॅलीवुड में 1991 में बनीं फिल्म नरसिम्हा में उन्होंने पहली बार मुख्य भूमिका निभाई थी। उर्मिला मातोंडकर की 1995 में आयी फिल्म रंगीला में उनके अभिनय की जमकर सराहना की गयी। इसके बाद उनकी फिल्में सत्या और खूबसूरत ने भी काफी सफलता हासिल की। इसके अलावा उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म जुदाई, चमत्कार, जंगल, मस्त, कौन, भूत, प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी, पिंजर और मैंने गांधी को नहीं मारा सहित कई अन्य फिल्मों में दमदार अभिनय किया।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान को सता रहा आतंकियों से कोरोना वैक्सीन लूटे जाने का...

अभिनय के साथ ही उर्मिला मातोंडकर की नृत्य कला के भी लोग दीवानें है। उनका गाना छम्मा-छम्मा में किया गया नृत्य आज भी लोगों को बेहद पसंद आता है। उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में कश्मीरी मॉडल और व्यवसायी मोहसिन अख्तर मीर से विवाह किया। मोहसिन उम्र में उनसे 10 साल छोटे हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2018 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैकमेल थी जिसमें उन्होंने आइटम नंबर किया था। फिल्मों के बाद उर्मिला ने राजनीति के तरफ रूख किया। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गईं। इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गयी। कुछ समय बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बीते साल दिसंबर में उर्मिला ने शिवसेना में शामिल हो गयीं।