Home टॉप न्यूज़ जन्म दिन विशेषः नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने स्वतंत्र भारत में...

जन्म दिन विशेषः नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया

मोदी

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी 71 वर्ष के हो गए हैं और इस खास मौके पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र दामोदर दास मोदी मौजूदा दौर पर लगातार अपने व्यक्तित्व की ऐसी छाप छोड़ते जा रहे हैं जो आने वाले लंबे कालखंड तक तरक्की और कामयाबी का मुहावरा बना रहेगा।

2001 में बने थे गुजरात मुख्यमंत्री

नरेंद्र मोदी 07 अक्टूबर 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री बने और 22 मई 2014 तक इस पद पर बने रहे। 26 मई 2014 को वे पहली बार प्रधानमंत्री बने और 2019 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ उनका दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ। 2001 के गुजरात में आए भूकंप के बाद वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की जगह नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाया गया।जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हालांकि 2002 में गुजरात दंगे के कारण उन्हें व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल को अभियोजन पक्ष की कार्यवाही शुरू करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। ऐसी परिस्थितियों में नरेंद्र मोदी ने नितांत खामोशी से गुजरात के विकास की नयी पटकथा लिखी जो आगे चलकर ‘गुजरात मॉडल’ के रूप में दूसरे राज्यों के लिए भी उदाहरण बना।

कश्मीर से धारा 370 को हटाने का साहसिक फैसला

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने विकास के मंत्र को ही आगे बढ़ाया। इस दौरान सौ से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया जिसमें जनधन योजना, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, डिजिटल मिशन आदि शामिल हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में दो करोड़ शौचालय बनाने के लक्ष्य और उज्ज्वला योजना के तहत गरीब घरों का चूल्हा जलाने के लक्ष्य की हर किसी ने सराहना की। मोदी सरकार की कामयाबियों की फेहरिस्त में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का साहसिक फैसला भी शामिल है। विकास के इन आयामों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार अपने विरोधियों को भी मुरीद बना लिया।

विश्व बनाईअपनी खास पहचान

भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने विश्व राजनीति पर भी अपनी खास पहचान बनायी है। वैक्सीन डिप्लोमेसी के जरिये नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने भारत की पहचान को और भी मजबूती दी। दुनिया भर के नेताओं ने अलग-अलग समय पर नरेंद्र मोदी के कार्यों को सराहा है। दुनिया की जानी-मानी संस्थाओं और पत्र-पत्रिकाओं ने उन्हें समय-समय पर दुनिया के प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया है। सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, मालदीव, बहरीन जैसे देशों ने नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version