Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBirthday Special: 56 साल के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, इतने...

Birthday Special: 56 साल के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, इतने करोड़ के हैं मालिक

मुंबईः लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान 56 साल के हो गए हैं। 2 नवम्बर, 1965 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में जन्में शाहरुख़ खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान और मां का नाम लतीफा फातिमा है। शाहरुख खान की शुरुआती पढ़ाई सेंट कोलम्बस स्कूल, दिल्ली से हुई। शाहरुख ने हंसराज कॉलेज अर्थशास्त्र से स्नातक की डिग्री हासिल की ।

पढ़ाई के साथ-साथ शाहरुख ने अपना अभिनय भी जारी रखा । शाहरुख़ खान ने साल 1989 में मशहूर धारावाहिक फौजी से अभिनय जगत में कदम रखा था। साल 1992 में शाहरुख़ ने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। राज कंवर निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान , ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ अभिनय करते नजर आये। इस फिल्म के लिए शाहरुख़ को फिल्मफेयर के बेस्ट मेल डेब्यू के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद शाहरुख ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें..ऐश्वर्या रॉय बच्चन जन्मदिन विशेष: टूटे दिल की पीर सही न जाए…

5100 करोड़ के मालिक हैं किंग खान

शाहरुख बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं और कमाई के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं हैं। शाहरुख खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं शाहरुख ने कमाई के मामले में हॉलीवुड स्टार्स जैसे टॉम क्रूस, टॉम हैंक्स और एडम सैंडलर जैसे स्टार्स को तक पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की नेट वर्थ 5100 करोड़ है। उनकी महीने की इनकम और सैलरी 12 करोड़ से ज्यादा है। वहीं साल की 240 करोड़ से ज्यादा है। रिपोर्ट की माने तो शाहरुख की ये कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और पर्सनल इन्वेस्टमेंट्स के जरिए होती है।

एक फिल्म का 40-50 करोड़ रुपये लेते है किंग खान

बता दें कि शाहरुख एक फिल्म के लिए 40-50 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस करीब 22 करोड़ है। इतना ही नहीं किंग खान की 930 करोड़ की पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी है। किंग खान को लैविश लाइफस्टाइल जीने का शॉक है और यही वजह है कि वह घर और लग्जरी गाड़ियों में पैसा खूब लगाते हैं। किंग खान का बांद्रा मुंबई में मन्नत घर है। जो भारत का बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट भी है क्योंकि जो भी मुंबई जाता है वो शाहरुख के घर को जरूर देखने जाता है।

मन्नत की मार्केट वैल्यू करीब 200 करोड़ के आस-पास है। इसके अलावा शाहरुख का दुबई में विला है। विला में 6 बेडरूम हैं। शाहरुख ना सिर्फ अच्छे एक्टर बल्कि एक शानदार टीवी प्रेंजेंटर, स्टेज परफॉर्मर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट भी है। उन्होंने जूही चावला और जय मेहता के साथ मिलकर आईपीएल की टीम कोलकारा नाइट राइडर्स को भी खरीदा है।

शाहरुख के पास एक से एक जग्जरी गाड़ियां

गाडियों की बात करें तो शाहरुख के पास बीएमडब्लू 7 सीरीज कार, लैंड क्रूजर, रॉल्स रॉयस ड्रॉप हेट कूप, बीएमडब्लू 6 सीरीज, मित्सुबिशी पजेरो, बुगाटी वेरॉन, ऑडी ए 6, जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।

किंग खान के तीन बच्चे

शाहरुख़ खान की निजी जिंदगी की बात करें तो शाहरुख ने 6 साल के रिलेशन के बाद गौरी छिब्बर (गौरी खान) से 25 अक्तूबर 1991 को शादी कर ली। शाहरुख़ खान और गौरी के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख़ जल्द ही सिद्धांत आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is 20200205258L-727x1024.jpg

शाहरुख खान की हिट फिल्मे

फिल्मों की बात करें तो किंग खान ने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया फिल्मों में उन्होंने जहाँ नायक बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई तो वहीं कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाकर अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दी जिसमें बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, वीर जारा, चेन्नई एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। शाहरुख खान लास्ट फिल्म जीरो में नजर आए थे जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। तबसे शाहरुख ब्रेक पर थे।लेकिन अब शाहरुख फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें