Bird Flu Case In Canada : कनाडा में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू का इंसानों में पहला केस मिला है। कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है। पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि, ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया था। बुधवार को उसके एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
संक्रमण की जांच में जुटी पुलिस
एजेंसी ने कहा कि, जीनोमिक सीक्वेंसिंग के परिणाम से पता चला है कि, यह वायरस ब्रिटिश कोलंबिया में चल रही पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 से संबंधित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अब तक किसी अन्य मानव संक्रमण का पता नहीं चला है लेकिन, यह पता लगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है कि, किशोर कैसे संक्रमित हुआ।
पीएचएसी ने जारी की रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मवेशियों में एच5एन1 का प्रकोप जारी है, लेकिन कनाडा में मवेशियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा दूध के नमूनों में भी बर्ड फ्लू वायरस का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। जानकारी देते हुए पीएचएसी ने बताया है कि, अमेरिका में मवेशियों में पाए गए एच5एन1 वायरस का क्लेड ब्रिटिश कोलंबिया में रिपोर्ट किए गए मानव मामले में पाए गए वायरस से अलग है।
ये भी पढ़ें: ‘हार सामने देख पीछे हटी सरकार, हार ही BJP का असली इलाज है’- UPPSC विवाद पर अखिलेश तंज
वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा कम रहता है, लेकिन पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि, संक्रमित जानवरों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा अधिक है।