लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 148 यात्री

69

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ आ रहे विस्तारा एयरलाइंस (यूके 641) विमान रन-वे पर लैंडिंग के वक्त एक पक्षी टकरा गया। हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया। इस दौरान विमान में क्रू मेंबर समेत 148 यात्री सवार थे।एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर दो से तीन बजे के दरमियान की है।

दिल्ली से विस्तारा एयरलाइंस (यूके 641) का एक विमान यात्रियों को लेकर लखनऊ आ रहा था। अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय जब विमान करीब छब्बीस सौ फीट की ऊंचाई पर था। इस बीच एक पक्षी के विमान के पंखे से टकराने का अहसास पायलट को हुआ। इस दौरान काकपिट में दुर्गंध आने लगी। इस पर पायलट ने इसकी सूचना लखनऊ के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। सूचना के बाद फौरन फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के साथ सीआईएसएफ जवान रनवे के पास पहुंच गए।

वहीं, पायलट ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षित 148 यात्रियों के साथ विमान को एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा। मौके पर पहुंचे एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियरों ने जांच की,लेकिन विमान के पंख में पक्षी के अवशेष नहीं पाये गए जबकि काकपिट में दुर्गंध होने के चलते पंक्षी के इंजन में फंसे होने की आशंका जताई गई। जांच कर रहे इंजीनियरों ने देर शाम विमान को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरे विमान यूके-642 से रात आठ बजकर 57 मिनट पर विमान से 166 यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।